आम सभा, भोपाल : स्वाधीनता आंदोलन का नेतृत्व करते हुए महात्मा गांधी ने समाज के ज़रूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं का हमेशा ध्यान रखा। समाजके सक्षम और समर्थ वर्गों से पिछड़े और वंचित वर्गों के हित मे सम्वेदनशीलता से काम करने का आग्रह करते रहे। आज उनकी जयंती के अवसर पर हम स्वच्छता अभियान और दान उत्सव का शुभारम्भ करने जा रहे हैं । ये विचार भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक एस गिरिधर ने बैंक के चार इमली आवासीय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। श्री गिरिधर ने जानकारी दी कि 2 से 8 अक्टूबर तक जॉय ऑफ़ गिविंग सप्ताह के तहत आयोजित दान उत्सव के दौरान स्टाफ सदस्य नए पुराने कपडे, खिलौने, पुस्तकें, स्टेशनरी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स प्रदान करेंगे जिन्हें ज़रूरतमंद लोगों में वितरित किया जाएगा।
इस अवसर पर बैंक द्वारा स्वच्छता अभियान भी शुरू किया गया। महाप्रबंधक श्रीमती गीता त्रिपाठी ने उपस्थित स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री महोदय द्वारा स्वच्छता और शौचालय जैसे अब तक उपेक्षित लेकिन महत्वपूर्ण कार्यों की ओर समाज का ध्यान आकर्षित किया गया है। इन छोटे छोटे कदमों से देश में सकारात्मक परिवर्तन आता दिखाई दे रहा है। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक भी इस पहल में अपनी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि इस सप्ताह के दौरान 4 ऑक्टोबर को आनंदधाम वृद्धाश्रम में वरिष्ठजनों को फल व पोषण आहार वितरित किया जाएगा और 5 अक्टूबर को स्थानीय प्रधान कार्यालय में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर मंडल विकास अधिकारी दिनेश शानभाग, भोपाल अंचल के उप महाप्रबंधक अनुराग भार्गव, अन्य उपमहाप्रबंधकगण तथा बड़ी संख्या में स्टाफ सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम के पश्चात स्टाफ द्वारा आवासीय परिसर में व्यापक स्वच्छता कार्य किया गया। सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क व सामाजिक सेवा बैंकिंग) किशोर शितोले द्वारा स्वागत भाषण तथा आभार प्रदर्शन किया गया।