नई दिल्ली :
देश की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है और उन्हें अगले पांंच साल के लिए देश की बागडोर सौंप दी है। भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद एकतरफ जहां बीजेपी समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं, कांग्रेस में माहौल गमगीन है। पीएम मोदी को इस ऐतिहासिक जीत के लिए एक के बाद एक कई बड़ी-बड़ी हस्तियों द्वारा बधाई दी जा रही है। इसी कड़ी में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पीएम को बधाई दी है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम को धन्यवाद करने के लिए अपने ट्वीटर अकाउंट का सहारा लिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत-बहुत अभिनन्दन। मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करती हूं।’
सुषमा स्वराज के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके बधाई दी। इसके अलावा महबूबा मुफ्ती ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘एक ऐतिहासिक जनादेश के लिए नरेंद्र मोदी जी को बधाई। आज का दिन निश्चित रूप से भाजपा और उसके सहयोगियों के नाम है। अब समय आ गया है कि कांग्रेस को भी एक अमित शाह चाहिए।’
इस ऐतिहासिक जीत के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे के करीब देश को संबोधित करेंगे। वहीं, इससे पहले वो दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में पहुंचेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस जबरदस्त जीत के बाद पीएम मोदी को पहली बार सुनने का इंतजार पूरा देश बेसब्री के साथ कर रहा है।