नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले की याचिका पर अब आगे सुनवाई नहीं होगी. कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर कोर्ट के इस फैसले से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अपना विरोध प्रकट किया. कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी के ये कहने पर कि चुनाव आयोग पीएम मोदी पर आदेश पारित नहीं कर रहा है, कोर्ट ने कहा कि इसके लिए आप अलग से एक याचिका दायर कीजिए.
इससे पहले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता सुष्मिता देव से कहा था कि वह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पीएम मोदी और अमित शाह को क्लीन चिट देने संबंधी, चुनाव आयोग के आदेशों को रिकॉर्ड पर लाएं.
इसके बाद कोर्ट को यह बताया गया कि चुनाव आयोग ने अब तक 6 मामलों में पीएम मोदी को क्लीन चीट दी है. याचिका में सुष्मिता देव ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है.
याचिकाकर्ता के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पहले की सुनवाई के दौरान कहा कि चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ शिकायतों को बिना कारण बताए खारिज किया, जबकि ऐसे ही मामलों में दूसरों को दंडित किया गया था.