आम सभा, महू : छतरीपुरा महू नाका स्थित लोधा कॉलोनी में वहां के लोधा समाज के अध्यक्ष बहादुर भाई और उनकी टीम ने लोधा कॉलोनी के 75 परिवारों को ड्राई राशन का वितरण किया चावल दाल का वितरण किया गया और समाज जनों को आग्रह किया गया कि वह घर छोड़कर बाहर ना घूमने एवं जो भी आपको सामग्री की जरूरत होगी समाज की तरफ से वह और पूरी की जाएगी और इसमें हमारे क्षेत्र के छतरीपुरा थाने के प्रभारी एवं उनकी टीम ने सहयोग कर बटवा ने में थाना प्रभारी ,सुभाष पाराशर, मनोहर ओर स्टाफ़.