हरिओम त्यागी, ग्वालियर ।
मेट्रो सिटी की तर्ज पर अब ग्वालियर शहर में भी संकीर्ण विचारधारा से हटकर बीते कुछ सालों से किट्टी पार्टी का चलन तेजी से बढ़ रहा है गुरुवार की रात होटल सागर पॉम में सुपर डुपर लेडीस ड्रोप ग्रुप की ओर से किटी पार्टी का आयोजन किया गया।
जिसमें सुपर डुपर लेडीस ड्रोप ग्रुप की सदस्याओं और उनकी बेटियों के द्वारा रंग-बिरंगे परिधानों में अपने पसंदीदा फिल्मी गीतों पर आकर्षक डांस की प्रस्तुतियां दी गई साथ ही इस दौरान किट्टी पार्टी में तमाम सारे गेम्स भी खेले गए किट्टी पार्टी में शामिल पूनम राठी ने बताया कि तेजी से बदलती जीवन शैली के कारण अब लोग संयुक्त परिवार में रहने से तौबा कर रहे हैं लेकिन सुपर डुपर लेडीज ड्रोप ग्रुप में शामिल अधिकांश महिलाएं संयुक्त परिवार में रहने वाली हैं और संयुक्त परिवार की पक्षधर हैंवही सुपर डुपर लेडीस ड्रोप ग्रुप से जुड़ी सभी महिलाएं समाज सेवा के काम में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं पूनम राठी से मिली जानकारी के मुताबिक सुपर डुपर लेडीस ड्रोप ग्रुप की एक वर्ष पूर्व ही स्थापना की गई थी।
वर्तमान में इस में 23 सदस्या हैं इस ग्रुप का गठन घरेलू महिलाओं को एकजुट करने के मकसद और उनमें अवेयरनेस लाने के लिए किया गया है इस ग्रुप से जुड़ी सभी सदस्या महिलाओं के उत्थान के लिए तो कार्य कर ही रही है वहीं निर्धन लोगों के उपचार, शिक्षा आदि के लिए भी कार्य कर रही है वहीं घरेलू महिलाओं को घर की चारदीवारी से बाहर निकालकर किट्टी पार्टी के माध्यम से उन्हें तनाव मुक्त कर रही हैं समय-समय पर उक्त ग्रुप से जुड़ी महिलाएं अनाथालय, विकलांगों की मदद अपने स्तर पर करतीं है किटी पार्टी में मंजू, कल्पना भदोरिया,रानी शर्मा, बॉबी शर्मा, सीमा वर्मा, नीतू शर्मा, रीना तोमर, राखी शर्मा, सोना, प्रिया शर्मा, सुनीता पाल, आरती शर्मा, कल्पना जैन ने भी शानदार प्रस्तुतियां देकर किटी पार्टी में शामिल सदस्याओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।