यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की बेटी और अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीति में एंट्री के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी उनपर टिप्पणी की है. गुरुवार को सुमित्रा महाजन ने कहा कि प्रियंका गांधी बहुत अच्छी महिला हैं, लेकिन इस फैसले से ये तय हो गया है कि राहुल गांधी अकेले राजनीति नहीं कर सकते हैं.
सुमित्रा महाजन ने कहा कि राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका की मदद ले रहे हैं, ये अच्छी बात है. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी की एंट्री के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं.
हालांकि, सुमित्रा महाजन के इस बयान पर कवि और आम आदमी पार्टी नेता रहे कुमार विश्वास ने तंज कसा है. विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, ”आदरणीया ताई !
राजनाथ भी दे चुके हैं बयान
आपको बता दें कि सुमित्रा महाजन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने भी प्रियंका गांधी की एंट्री पर टिप्पणी की थी. गुरुवार को ही राजनाथ सिंह ने कहा था कि प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में चुनौती नहीं मानती है.
‘घबरा गई है बीजेपी’
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को राजनीति की मुख्य धारा में लाने वाले फैसले को राजनीतिक पंडित राहुल गांधी का मास्टरस्ट्रोक कह रहे हैं. खुद राहुल ने इस फैसले पर कहा था कि वह बहुत खुश हैं कि उनकी बहन उनके साथ काम करेंगी. राहुल ने कहा था कि इस फैसले से बीजेपी वाले भी घबराए हुए लग रहे हैं.