आम सभा, भोपाल। थाना स्टेशन बजरिया द्वारा गठित टीम द्वारा आज दिनांक 27.08.2020 को थाना स्टेषन बजरिया के अपराध क्रमांक 376/2019 धारा 307, 120 बी, 212, 216 भादवि में पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) भोपाल द्वारा उद्घोषित 5000 रूपये के फरार ईनामी आरोपी मोहम्मद अनीस उर्फ अनीस उस्ताद पिता शहादत खान उम्र 47 वर्ष नि. म.नं. 28, वार्ड नं. 09, तालाब मोहल्ला रायसेन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।कार्यवाही का विवरण – आज दिनांक 27.08.2020 पूर्व नियुक्त विष्वस्त सूत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना स्टेषन बजरिया के अपराध क्रमांक 376/2019 धारा 307, 120 बी, 212, 216 भादवि का फरार ईनामी आरोपी अनीस उस्ताद रायसेन से प्रभात पेट्रोल पंप चौराहे पर उतरकर ऑटो से 80 फीट रोड होते हुए अपनी ससुराल हाउसिंग बोर्ड कालोनी करोंद जा रहा है।
सूचना के सत्यापन हेतु तत्काल सउनि साबिर खान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को स्टेशन तिराहा भेजकर वाहनों एवं ऑटो की चेकिंग प्रारंभ की गई, जो एक सवारी ऑटो में विष्वस्त सूत्र द्वारा आरोपी अनीस उस्ताद के बताये गये हुलिये का व्यक्ति मिलने पर उससे पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा स्वयं को मो. अनीस उर्फ अनीस उस्ताद पिता शहादत खां नि. तालाब मोहल्ला रायसेन होना बताया, जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी अनीस उस्ताद करीब एक वर्ष से गिरफ्तार से बचने के लिए फरार था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) भोपाल द्वारा 5000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।
मुख्य भूमिका – थाना प्रभारी स्टेषन बजरिया उमेष यादव, सउनि साबिर खान, आर. जावेद मोहम्मद, तथा आर. लक्ष्मण सिंह तोमर गिरफ्तार आरोपी – मोहम्मद अनीस उर्फ अनीस उस्ताद पिता शहादत खान उम्र 47 वर्ष नि. म.नं. 28, वार्ड नं. 09, तालाब मोहल्ला रायसेन म.प्र.