Saturday , November 1 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत ‘‘स्वच्छ भारत मिशन एक्सपोजर वर्कशॉप’’ प्रारंभ

स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत ‘‘स्वच्छ भारत मिशन एक्सपोजर वर्कशॉप’’ प्रारंभ

आम सभा, भोपाल : स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत नगरीय निकायों द्वारा शहरों में स्वच्छता एवं हरितिमा बढ़ाने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देने एवं निकायों के अधिकारी व आम जनता को इस हेतु प्रेरित करने के दृष्टिगत राजधानी में तीन दिवसीय ‘‘स्वच्छ भारत मिशन एक्सपोजर वर्कशॉप’’ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारंभ बुधवार, 04 दिसम्बर 2019 को किया गया जिसमें प्रतिभागियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, पृथक्कीकरण, गीले एवं सूखे कचरे का निष्पादन के संबंध में जानकारी दी गई। विशेषकर भोपाल में किए जा रहे कार्यों जिनके फलस्वरूप भोपाल को गत वर्ष सबसे स्वच्छ राजधानी होने का गौरव प्राप्त हुआ, के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और शहरों में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु हरितिमा बढ़ाने का आव्हान भी प्रतिभागियों से किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन एक्सपोजर वर्कशॉप का आयोजन राष्ट्रीय कार्य मंत्रालय नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स आई.सी.यू.सी. कन्सल्टेंट प्राईवेट लिमिटेड, इण्डियन पाल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में उक्त संस्थाओं के पदाधिकारियों के अलावा जबलपुर, सीहोरा, सागर, नैनपुर, धनपुरी, मुलताई, सारणी, पठारिया, बिजावर सहित 20 नगरीय निकायों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक भाग ले रहे है। कार्यशाला के दौरान गत दो दिवस में प्रतिभागियों को स्वच्छता, कचरा पृथक्कीकरण, एकत्रीकरण, निष्पादन की बेहतर तकनीक व प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही स्वयं भी स्वच्छता एवं हरियाली बढ़ाने हेतु और अधिक प्रयास करने तथा आम नागरिकों को भी इस हेतु प्रेरित करने का आव्हान किया गया।

नगरीय निकाय के अधिकारियों ने भानपुर में प्लास्टिक प्लांट तथा कचरा निस्तारीकरण, आरिफ नगर कचरा ट्रांसफर स्टेशन, स्मार्ट सिटी कमांड एवं कंट्रोल सेंटर, एम.पी.नगर में स्मार्ट टॉयलेट बिट्टन मार्केट बॉयोगैस प्लांट आदि स्थलों का निरीक्षण किया और योजना तथा कार्यों के बारे में जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)