• कोविड-19 महामारी के इस दौर में जनता को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बारे में शिक्षित किया जाएगा
दुनिया भर में कोविड19 वायरस सेहत पर संकट पैदा किए हुए है, ऐसे में भारत के जानेमाने हैल्ड एवं वैलनेस ब्रांड श्री श्री तत्वा ने घोषणा की है कि वह शेयरचैट पर चार दिनों तक #AskSriSriTattva कैम्पेन चलाएगा। यह कैम्पेन सात भाषाओं- हिंदी, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में चलाई जाएगी। ब्रांड द्वारा लांच की गई इस चार दिवसीय कैम्पेन का लक्ष्य आयुर्वेद के बारे में जागरुकता उत्पन्न करना है और साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बारे में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा तथा यह भी बताया जाएगा कि इस मुश्किल स्थिति में कौन-कौन से निवारक उपाय अपनाए जा सकते हैं।
यह कैम्पेन 30 मार्च 2020 से शेयरचैट पर आरंभ हो रही है। यूज़र्स को आमंत्रित किया जा रहा है कि वे अपने सवाल पोस्ट करें और जानें की आयुर्वेद के अभयास एवं जीवनशैली सुधार के जरिए किस प्रकार स्वस्थ रहा जाए। श्री श्री तत्वा के आयुर्वेद वैद्याचार्य भारत के विभिन्न भागों से आने वाले सवालों के जवाब देंगे। शेयरचैट यूज़र्स वीडियो पोस्ट द्वारा अपनी पसंद की भाषा में प्रश्न पूछ सकते हैं।
#AskSriSriTattva कैम्पेन के बारे में श्री श्री तत्वा के सीईओ तेज कटपिटिया ने कहा, ’’हमारे देश और दुनिया के लिए यह परीक्षा की घड़ी है। यह हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह समाधान का हिस्सा बने, सबसे ज्यादा बुनियादी आवश्यकता है सामाजिक दूरी बनाना और अपने घर में ही रहना। जो लोग आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं उन्हें सारे देश की प्रार्थनाओं और समर्थन की जरूरत है।
शेयरचैट पर सात भाषाओं में #AskSriSriTattva कैम्पेन द्वारा श्री श्री तत्वा का प्रयास है कि आयुर्वेद के फायदों के बारे में जनता को शिक्षित करना कि वे किस तरह से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि कर सकते हैं। हमें विश्वास है कि शेयरचैट के विस्तृत प्रयोक्ता आधार के माध्यम से हम बहुत बड़े पैमाने पर देशवासियों तक अपना संदेश पहुंचा सकेंगे। हमें आशा है कि हमारे इस कदम से इस मुश्किल समय में लोगों को अपने और अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य को भला-चंगा रखने में मदद मिलेगी।“