आम सभा, भोपाल : नगर निगम भोपाल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु शहर के बस स्टैंडों, रेल्वे स्टेशनों सहित भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर पायराप्रम रसायन का छिड़काव किया जा रहा है। प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देश एवं निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता के आदेश पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु व्यापक कार्यवाही करने के दृष्टिगत निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं प्रभारी श्री साजिद खान ने अत्याधुनिक तकनीक से लैस एसटीआईएचएल स्प्रे मशीनों से निगम ने सोमवार को संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, बी.आर.टी.एस बस स्टॉप, हलालपुर बस स्टैंड, नादरा बस स्टैंड, मुख्य रेल्वे स्टेशन, महाराणा प्रताप नगर जोन-1 एवं जोन-2, आई.एस.बी.टी. बस स्टैंड, फॉयर बिग्रेड पुल बोगदा सहित विभिन्न स्थानों पर सफाई-धुलाई व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। निगम के अमले द्वारा रात्रि में बी.सी.एल.एल. की नगर बस सेवा में संलग्न बसों की धुलाई-सफाई कराने के साथ ही इन जन परिवहन की बसों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है।
एसटीआईएचएल स्प्रे मशीनों का उपयोग निगम के अमले द्वारा बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशनों, बस स्टॉपों व बाजार क्षेत्रों में किया जा रहा है इसके माध्यम से पानी और पायराप्रम रसायन का छिड़काव किया जा रहा है। यह मशीन पेट्रोल इंजिन द्वारा संचालित की जाती है और 02 लीटर पेट्रोल में 01 घंटे मशीन संचालित होेती है और प्रतिदिन 04 घंटे इस मशीन से कार्य लिया जा रहा है। एसटीआईएचएल स्प्रे मशीनों से बाजार, कार्यालय एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर प्रातःकाल में इन स्थानों पर कार्य/व्यवसाय प्रारंभ होने से पूर्व ही साफ-सफाई के उपरांत स्प्रे कराया जा रहा है।