सिलिगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक चुनावी रैली के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, बालाकोट में बदला लेकर जब हमारे जवान वापस आए तो रोना किसी को था और रो कोई और रहा था. दर्द इस्लामाबाद और रावलपिंडी में होना चाहिए था लेकिन दर्द यहां कोलकाता में बैठी दीदी को हो रहा था. इन्होंने कहा कि मोदी ने ये क्यों किया मोदी सबूत दे.
पीएम मोदी ने सिलीगुड़ी में जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि काफी अड़चनों के बाद भी आपका ये चौकीदार पश्चिम बंगाल के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है. आपका ये चायवाला, यहां के चाय बागानों में काम करने वालों के लिए भी पूरी तरह समर्पित है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर भी ब्रेक लगा दिया है. देश के तमाम राज्यों में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं. लेकिन दीदी तो दीदी हैं, पीएम किसान सम्मान योजना पर भी उन्होंने पश्चिम बंगाल में ब्रेक लगा दिया.
कांग्रेस के घोषणा पत्र में अफस्पा में संशोधन क की बात पर मोदी ने कहा कि यह देश के सैनिकों के लिए सुरक्षा कवच है. जिससे वो निर्भय होकर देश की सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठा सकते हैं लेकिन कांग्रेस इसे सेना से छीन लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि आप आश्वस्त रहिये ये मोदी है, एक भी घुसपैठिये को छोडऩे वाला नहीं.
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग टीएमसी के पेरोल पर यहां गुंडागर्दी कर रहे हैं, उन्हें मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि वो ये सब छोड़ दें, वरना भाजपा की सरकार आते ही उन्हें ठीक कर दिया जायेगा.