आम सभा, भोपाल : फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अष्टमी 24 फ़रवरी को श्री काल भैरव नाथ जी का विशेष श्रृंगार, पायस भोग, अनुष्ठान विजयम, देहि हवन एवं रात्रि 12:00 बजे महाआरती का आयोजन विश्व शांति के लिए करा जा रहा है। श्री काल भैरव मठ मिलिट्री नेवरी लालघाटी भोपाल के प्रवक्ता पंडित दीपक तिवारी ने बताया की 24 फ़रवरी 2022 फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अष्टमी के मौके पर श्री काल भैरव नाथ जी का विशेष श्रृंगार किया जायेगा इस के साथ ही विश्व में शांति बनी रहे ऐसी भी श्री काल भैरव जी से प्रार्थना की जाएगी। नेवरी लालघाटी भोपाल स्थित मंदिर में श्री काल भैरव जी के विशेष श्रृंगार के साथ और भी कई कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / श्री काल भैरव मठ, नेवरी मंदिर में विशेष श्रृंगार एवं महाआरती का आयोजन