गोरखपुर। आगामी 1 दिसम्बर को दी.द.उ.गो.वि.वि. से आयोजित होने वाले विशेष स्वच्छता रैली के तैयारियो के सम्बंध में जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र एवं महापौर सीताराम जायसवाल ने जीडीए सभागार में अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियो के साथ एक बैठक करके तैयारियो को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान बताया गया कि रैली प्रात: 8.30 बजे निकाली जायेगी जो गोरखपुर विश्वविद्यालय से आरम्भ होकर छात्रसंघ, अम्बेडकर चैक, शास्त्री चैक, चेतना तिहारा, पार्क रोड होते हुए गोरखपुर विश्वविद्यालय पर आकर समाप्त होगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रैली के साथ एम्बुलेंस भी रहे तथा एक निश्चित दूरी पर भी एम्बुलेंस खड़ी रहें। उन्होंने रैली में प्रदर्शित होने वाले बैनर एवं पोस्टर आदि का भी अवलोकन किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह सहित विभिन्न विभागो अधिकारी गण एवं पार्षद गण व नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।