Saturday , March 22 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / होशंगाबाद – भोपाल – सीहोर और रायसेन में विशेष चैक पोस्ट

होशंगाबाद – भोपाल – सीहोर और रायसेन में विशेष चैक पोस्ट

आम सभा, भोपाल : बिना रायल्टी के रेत के परिवहन – भंडारण और विक्रय पर रोक लगाने के लिए ठोस कार्यवाही के लिए होशंगाबाद सहित भोपाल संभाग के सीहोर – रायसेन और भोपाल में जिला टास्क फोर्स गुरूवार शाम से एक पखवाड़े की विशेष मुहिम चलाएगा। संभागायुक्त भोपाल संभाग कवीन्द्र कियावत की अध्यक्षता में बुधवार को कमिश्नर सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सी.सी.एफ रवीन्द्र सक्सेना, एडीजीपी उपेन्द्र जैन, कलेक्टर अविनाश लवानिया, आईजी होशंगाबाद जे.एस कुशवाह और इरशाद वली के अलावा रायसेन, सीहोर के कलेक्टर, एसपी, डीएफओ सहित जिला परिवहन और खनिज अधिकारी भी उपस्थित थे।

“विशेष चैक पोस्ट बनाए जाएंगे”

संभागायुक्त श्री कियावत के निर्देश पर रायसेन, सीहोर और भोपाल में 4-4 जबकि होशंगाबाद में 2 विशेष चैक पोस्ट गुरूवार 24 दिसम्बर शाम से काम करना प्रारंभ कर देंगे। इन चैक पोस्ट पर पुलिस, राजस्व, खनिज, वन सहित लगभग आधा दर्जन विभागों का प्रशिक्षित अमला तैनात रहेगा। इन चैक पोस्ट पर सी.सी.टीवी कैमरा के साथ लेपटाप जैसे सभी उपकरण मौजूद रहेंगे। इन पोस्ट पर बड़े सूचना पटल लगाए जाएंगे तथा शिकायत और सुझाव पेटी के साथ ही जिला टास्क फोर्स के उस अधिकारी का मोबाइल नम्बर भी प्रदर्शित किया जाएगा जिससे आमजन भी अपनी शिकायत और सुझाव दे सके।

“हर सप्ताह बदलेगा चैक पोस्ट का अमला”

श्री कियावत ने चैक पोस्ट की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि पोस्ट पर तैनात अमले को हर सप्ताह बदला जाए। यहाँ पदस्थ रहने वाला अमला जिला टास्क फोर्स की निगरानी में काम करेगा और उन्हें पदस्थापना के पूर्व प्रशिक्षित भी किया जाएगा। श्री कियावत ने ये पोस्ट ऐसे स्थलों पर बनाने के लिए कहा है जो आमजन और अन्य यातायात को दिक्कत पैदा नहीं करें।

“ईटीपी की विशेष जाँच होगी”

श्री कियावत ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि एक ही ईटीपी पर कई डंपर नंबर प्लेट बदलकर अलग-अलग जिलों में रेत का विक्रय और परिवहन कर रहे हैं, जिससे शासन को राजस्व की हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व को क्षति किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस 15 दिन की मुहिम में सुनिश्चित किया जाए कि एक भी ट्रक रेत बिना वैध ईटीपी के और बिना रायल्टी जमा किए विक्रय नहीं हो। उन्होंने कहा कि ईटीपी में दिए गए समय को चेक करें जिससे एक ही ईटीपी पर कई बार कारोबार नहीं हो।

“इंजन और चेसिस नंबर का भी होगा मिलान”

संभागायुक्त ने कहा कि चैक पोस्ट पर ईटीपी की लैपटाप पर सत्यता जाँचे और वाहन के नंबर के साथ ही उसका इंजिन और चेसिस नम्बर आर.टी.ओ के पोर्टल से मिलान करें। उन्होंने कहा कि गफलत पाए जाने पर शासन के नियम अनुसार अधिकतम अर्थदंड अधिरोपित किया जाए। उन्होंने कहा कि एक ही पिट पास पर अनेक वाहनों में नम्बर प्लेट बदलकर होने वाले परिवहन को रोकने में इस प्रक्रिया से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के बाद कहीं भी चैकिंग के नाम पर बेवजह वाहन नहीं रोके जाएं और मंडी सहित अन्य विभागों को भी चैक पोस्ट पर तैनात करें।

संभागायुक्त ने कहा कि रेत के अवैध संग्रहण और भंडारण पर सख्ती से रोक लगाई जाए और केवल अनुज्ञप्तिधारी कारोबारी को ही निर्धारित मात्रा में रेत के संग्रहण की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि चैक पोस्ट पर वेरियर के अलावा लोहे के बेरीकेट और रेत भरी हुई टंकिया भी रखी जाएं जिससे बिना रायल्टी कोई भी रेत का परिवहन नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार को रायल्टी से मिलने वाले राजस्व की चोरी को हर हाल में रोका जाए और जो भी अवैधानिक कारोबार करते पकड़े जाएं उन पर न्यूनतम समय-सीमा में कार्यवाही कर अधिकतम अर्थ दंड वसूल किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)