लोकसभा चुनाव 2019 के छठवें चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वालीं अखिलेश यादव की सभी जन सभाएं रद्द हो गई हैं. सपा का कहना है कि जिला प्रशासन ने शुक्रवार को होने वाली अखिलेश यादव की 4 जनसभाएं रद्द कर दी हैं. आजमगढ़ में 4 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें अखिलेश यादव की जनसभाएं होनी थी.
सभाएं रद्द होने पर समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा का कहना है कि आजमगढ़ में जिला प्रशासन ‘निरहुआ’ की हार के डर से अखिलेश यादव की जनसभा रद्द करवा रहा है. सपा ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा के वरिष्ठ नेता राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दो दिन पहले चुनाव खर्च की राशि संसोधित की है. सपा नेता ने कहा कि जिला प्रशासन, जान-बूझकर एक तरफा कार्रवाई कर रहा है.
वहीं आजमगढ़ के डीएम ने अखिलेश की सभाएं रद्द करने से साफ इनकार कर दिया. डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अखिलेश यादव की कोई सभा रद्द नहीं की गई है. चुनाव आयोग की ओर से खर्चे पर निगरानी रखने वाले व्यय पर्यवेक्षक की ओर से सभी पार्टियों को खर्चे को लेकर नोटिस भेजा गया है. उन्होंने अपनी सभाएं खुद ही रद्द की हैं.
बता दें, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आजमगढ़ सीट छोड़ने के बाद अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने अखिलेश के खिलाफ भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को अपना प्रत्याशी बनाया है. आजमगढ़ में छठे चरण में 12 मई को को वोट डाले जाएंगे. जानकारों का मानना है कि निरहुआ यादव समाज से आते हैं, इसलिए अखिलेश और मुलायम सिंह यादव के परंपरागत वोटबैंक पर बयान देकर वह यादव वोटरों में अपनी पैठ बनाना चाह रहे हैं.