आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी। थाना प्रभारी उपेंद्र भाटी के आते ही चंदेरी का थाना आए दिन चर्चा में है उनके द्वारा पूर्व में भी 24 स्थाई वारंटीओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया द्वारा चलाए जा रहे स्थाई वारंटी अभियान के तहत एसडीओपी लक्ष्मी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपेंद्र भाटी द्वारा एक टीम का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ अभियान चालू है इसी के तहत आज 2 स्थाई वारंटी ओं की तामील की गई जिसमें अब्दुल फरीद निवासी ललितपुर और नवल कोली अशोकनगर को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक भरत सिंह किरार उप निरीक्षक मोहित तोमर प्रधान आरक्षक वाजिद वेग, आरक्षक हुकम सिंह आरक्षक प्रीतम, आरक्षक धीरज बाथम आरक्षक सुधीर भार्गव आरक्षक सूर्य प्रकाश का विशेष योगदान रहा।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / चंदेरी / थाना प्रभारी उपेंद्र भाटी के आते ही चंदेरी क्षेत्र के अपराधियों में छाया भय का माहौल