Thursday , November 7 2024
ताज़ा खबर
होम / लाइफ स्टाइल / सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन प्रस्तुत करता है – एक दूजे के वास्ते 2, भारतीय सेना की पृष्ठभूमि में रची बसी एक प्रेम कथा

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन प्रस्तुत करता है – एक दूजे के वास्ते 2, भारतीय सेना की पृष्ठभूमि में रची बसी एक प्रेम कथा

– स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बना यह शो भोपाल के वास्तविक स्थलों पर शूट किया गया है

– 10 फरवरी से शुरू हो रहे इस शो का प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे

आम सभा, भोपाल : भारतीय सेना की पृष्ठभूमि में रचा बसा ‘एक दूजे के वास्ते 2’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ताजा पेशकश है, जो किस्मत के मारे दो प्रेमियों श्रवण और सुमन के प्यार की कहानी है। यह शो पूरी तरह से भोपाल में शूट किया गया है, जिसमें वास्तविक लोकेशन्स और भव्य नजारे हैं। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के प्रोडक्शन यूनिट, स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बने एक दूजे के वास्ते 2 का प्रीमियर 10 फरवरी को होने जा रहा है और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपने दर्शकों को वास्तविक और अपनी-सी लगने वाली दिलचस्प और सीमित कहानियां दिखाने में यकीन रखता है जो न सिर्फ प्रगतिशील हैं बल्कि दर्शकों की बदलती सोच से भी मेल खाती हैं। एक दूजे के वास्ते के पहले सीजन की सफलता के बाद यह चैनल अब एक दूजे के वास्ते 2 के जरिए भारतीय टेलीविजन पर एक अभूतपूर्व संसार को पेश करती बिल्कुल नई कहानी के साथ इस फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ा रहा है। इस शो के जरिए दर्शकों के सामने दो प्रमुख किरदारों सुमन तिवारी (कनिका कपूर) और श्रवण मल्होत्रा

(मोहित कुमार) को प्रस्तुत किया जाएगा जिनकी न सिर्फ परवरिश अलग-अलग हुई हैं, बल्कि दोनों की दुनिया भी एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। जहां सुमन, जो सैन्य पृष्ठभूमि से हैं, एक आदर्शवादी, अनुशासित और दिनचर्या पर कायम रहने वाली लड़की है, वहीं श्रवण एक सिविलियन है जो शरारती, अनुशासनहीन और एक अपरिपक्व बिगड़ैल लड़का है। यह शो इन परस्पर विरोधी व्यक्तित्व के लोगों का सफर दिखाता है कि कैसे उन्हें एक दूसरे से प्यार होता है और फिर कुछ अनपेक्षित परिस्थितियों के चलते दोनों एक दूसरे से जुदा हो जाते हैं। क्या उन्हें अपनी स्थिति बदलने के लिए कभी दूसरा मौका मिलेगा?

इस शो की पृष्ठभूमि को देखते हुए एक पूर्व आर्मी कंसलटेंट की सेवाएं ली गईं ताकि कहानी और कलाकारों के हाव-भाव को पूरी बारीकियों के साथ वास्तविक स्वरूप में पेश किया जा सके। इस शो में भारतीय टेलीविजन के जाने-माने नाम शामिल हैं, जिन्होंने इसमें महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। सुमन के परिवार में अहमद खान सुमन के दादाजी का रोल निभा रहे हैं, अनुराग अरोड़ा उनके पिता बने हैं जबकि रीमा वोहरा मां के रोल में हैं। शिव चोपड़ा और सीमा मलिक क्रमशः सुमन के चाचा और चाची के रोल में है और खुशी मिश्रा उनकी चचेरी बहन बनी हैं। उधर, श्रवण के परिवार में अक्षय आनंद श्रवण के पिता के रोल में है, ममता वर्मा उनकी मां बनी है और राहुल परींजा और भाव्या मिश्रा क्रमशः श्रवण के चाचा और चाची के रोल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)