नई दिल्ली : भारत की सबसे युवा और सबसे तेजी से बढ़ती ट्रैक्टर कंपनी, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, सोनालीका और सोलिस के निर्माता, ने फरवरी में पिछले वर्ष के समान 1507 ट्रैक्टरों की तुलना में 1595 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ निर्यात में 5.8% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी YTM वित्त वर्ष 20 की अवधि के लिए 7.2% की संचयी मात्रा में वृद्धि और बाजार हिस्सेदारी में 4.7% वृद्धि (23.5%MS) के साथ मजबूती से No.1 ट्रैक्टर निर्यातक बनी हुई है| डॉ. दीपक मित्तल, मैनेजिंग डायरेक्टर, सोनालीका ग्रुप, ने कहा, “खेती की चुनौतियों के लिए बाजार में विशिष्ट समाधानों की जरूरत है। खेती पर अधिक उत्पादन करने का दबाव है, लेकिन ऐसा करने की स्वतंत्रता नहीं है। भूमि उत्पादकता और सिंचाई जैसी चुनौतियों के अलावा लेबर द्वारा कम उत्पादकता खेती की एक मुख्य समस्या है।
एक किसान केंद्रित ब्रांड होने के नाते, हम विश्व स्तर पर कृषि विकास का नेतृत्व करने के लिए हम लगातार अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रख रहे है । हम इन चिंताओं को दूर करने और किसान की समृद्धि को बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम संभव कृषि समाधानों की पेशकश करने के लिए लगातार तत पर हैं| यह बेहद ख़ुशी की बात है कि दुनिया भर में नवीनतम तकनीक से सुसज्जित हमारे हैवी ड्यूटी ट्रैक्टरों को किसानो दूवारा सराहना मिल रही है जिससे हम नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यातक के स्थान पर बने हुए हैं|