बॉलीवुड में इन दिनों मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप की ख़बरें सुर्ख़ियों में हैं. वहीं हाल ही में ऐसी खबरें भी आ रही थीं कि दोनों जल्द ही एक दूसरे से शादी करने वाले हैं. हालांकि इस बारे में अभी तक अर्जुन और मलाइका ने कोई खुलासा नहीं किया है. अपनी फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे अर्जुन ने एक इंटरव्यू में शादी से जुड़ा जवाब दिया है.
इंटरव्यू में अर्जुन से पूछा गया कि उनका अपनी शादी को लेकर क्या प्लान है इस पर अर्जुन कहते हैं कि फिलहाल तो मैं शादी नहीं कर रहा हूं. बातचीत आगे बढ़ाते हुए अर्जुन मजाकिया तौर पर कहते हैं कि शादी के बाद लोग गंजे हो जाते हैं. अर्जुन के इस जवाब पर वहां मौजूद सभी लोग हस पड़ते हैं.
अर्जुन ने बताया कि वो अभी अपने पर्सनल और प्रोफेशनल स्पेस में खुश हैं, शादी अभी नहीं हो रही है.
बातचीत में अर्जुन कहते हैं कि शादी से जुड़ा कुछ भी होता है तो सभी को पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से ओपन रहा हूं. यकीन रखिए मैं किसी को भी शॉक्ड नहीं करूंगा.
बात करें अर्जुन की आगामी फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ में अर्जुन रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म 24 मई को रिलीज होने वाली है.