– निगम आयुक्त विजय दत्ता ने हरी झण्डी दिखाकर निगम बेड़े में शामिल की 06 मिनी एस्केवेटर (पोकलेन) मशीन
आम सभा, भोपाल : शहर के छोटे नालों और नालियों की साफ-सफाई अब और अधिक सुगमता एवं बेहतर ढंग से की जाएगी और निगम के श्रमिकों को नाले में उतरने से भी राहत मिलेगी। निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता (आई.ए.एस) ने बुधवार को हरी झण्डी दिखाकर निगम के बेड़े में 06 मिनी एस्केवेटर (पोकलेन) को शामिल किया। राजधानी के 06 विधानसभा क्षेत्रों की आवश्यकता के दृष्टिगत उक्त 06 मिनी एस्केवेटर (पोकलेन) क्रय की गई है। निगम आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि मिनी एस्केवेटर के माध्यम से छोटे नालों और नालियों की बेहतर एवं तीव्र गति से सफाई होगी और श्रमिकों को भी नाले में उतरने से राहत मिलेगी। इस अवसर पर अपर आयुक्त कमल सोलंकी, सहायक यंत्री बी.एस.सेंगर सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त विजय दत्ता (आई.ए.एस) ने बुधवार को निगम द्वारा क्रय की गई 06 नग मिनी एस्केवेटर जे.एस-30 प्लस (पोकलेन) मशीनों को हरी झण्डी दिखाकर निगम बेड़े में शामिल किया। राजधानी के 06 विधानसभा क्षेत्रों के आधार पर 06 मिनी एस्केवेटर क्रय की गई है। इन मिनी एस्केवेटर के माध्यम से छोटे नालांे की बेहतर ढंग से सफाई सुगमता एवं तीव्र गति से हो सकेगी और नालों की सफाई के लिए श्रमिकों को नालों में उतरने से भी राहत मिलेगी। इन 06 मशीनों के निगम के बेड़ेे में शामिल होने से निगम के पास पूर्व से कार्यरत 03 बड़ी और 01 मीडियम पोकलेन मशीनों से नालों की सफाई तथा अन्य कार्य और तेजी के साथ किये जा सकेंगे।
निगम आयुक्त विजय दत्ता ने मिनी एस्केवेटर मशीनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि नई मशीनों व पूर्व से कार्यरत मशीनों के साथ हम और अधिक बेहतर और तेजी के साथ छोटे-बड़े नालों और नालियों की साफ-सफाई कर सकेंगे और हमारे श्रमिकों भी नालों में उतरने से मुक्ति मिलेगी। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि नवीन एस्केवेटर के माध्यम से नालों की सफाई का कार्य और तेज गति से किया जाए। निगम ने राजधानी के 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 06 नई मशीने क्रय की है और इन मशीनों का उपयोग आवश्यकतानुसार किया जाएगा यदि किसी विधानसभा क्षेत्र में एक से अधिक मशीनों की आवश्यकता होती है तो वहां भी आवश्यकतानुसार इन मशीनों का उपयोग किया जा सकेगा।