आम सभा, अमित सिंह, देवरिया : कोरोना वायरस के महामारी से पूरा देश संकट में है। इस महामारी से निपटने के लिए ग्रामीण के लोग भी तमाम प्रयास कर रहे है।देवरिया जिले के गौरीबाजार ब्लाक के भटौली खुर्द ग्राम सभा के ग्राम प्रधान हरिहर यादव ने पूरे ग्राम सभा को सेनेटाइज करा साबुन का वितरण किया। साथ ही लोगो से घरो में रहने बेवजह बाहर न निकलने व सरकार व डाक्टर के निर्देशों का पालन करने की अपील किये।
ग्राम प्रधान ने गाव के सफाईकर्मीपति रामनवल को साथ लेकर प्रत्येक घर, गाँव के परिषदीय स्कूल, पंचायत भवन व दुकानों पर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया, व सबको साबुन दिए,साथ ही लोगो से घरो से बेवजह बाहर न निकलने, और निकलने पर मास्क या गमझा मुँह पर बांधने, बार बार हाथो को साबुन से धोने, एक दूसरे से दूरी बना कर रहने व सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील लिए, उन्होंने ग्रामीणों से बताया कि इस बीमारी को बचाव व सर्तकता से ही मात दिया जा सकता है,और कभी भी यह सोच कर लापरवाही न करे कि हमारे क्षेत्र में यह बीमारी नही है.
बीमारी किसी भी रूप में ब्यक्ति, बस्तु के माध्यम से आपको संक्रमित कर सकती है,कभी भी इस बीमारी के लक्षण खासी, सर्दी, बुखार, गले मे दर्द, सांस लेने में दिक्कत दिखते हो तो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाएं,आपकी थोड़ी से लापरवाही आपको और आपके परिवार को खतरे में डाल सकती है, इसलिए सदैव साफ सफाई का ध्यान रक्खे।आप सभी के सहयोग से हम इस वैश्विक महामारी पर विजय पा सकते है।