लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बीच कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. सोमवार को कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेंकू हैं, उनके राज में ना तो गंगा साफ हुई है और ना ही कोई वादा पूरा हुआ है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को एक अरबी घोड़ा कहा.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि अगर आप किसी जीवित व्यक्ति का सम्मान नहीं कर सकते हैं, तो कम से कम मृत व्यक्ति का तो करें. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सोचते हैं कि भारत 2014 में ही जन्मा है, और यहां बस रेलवे स्टेशन है और चाय है.
सिद्धू ने कहा कि पीएम मोदी एक चीते की तरह चिल्लाते हैं, लेकिन उनका दिल चिड़िया जैसा छोटा है.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक ऊंची दुकान फीकी पकवान की तरह हैं. उन्होंने कांग्रेस की तुलना अरबी घोड़े से की तो वहीं बीजेपी को प्रिंस चार्ल्स का दर्शनी घोड़ा बताया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार झूठ की लहर चला रही है, पांच साल में गंगा बिल्कुल भी साफ नहीं हुई है. किसी को नौकरी नहीं दी गई, सिर्फ कागजों में दिखाया गया है. सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ दर्शन देते हैं, वह अपनी ही झूठ की लहर में डूबेंगे. आज अगर देखा जाए तो वाराणसी में गंगा सबसे ज्यादा मैली हो गई है.
गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे हैं. सिद्धू ने सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ प्रचार किया है. वह कांग्रेस के उन स्टार प्रचारकों में से शामिल रहे हैं, जिनकी डिमांड हर जगह है.