आम सभा, बैरसिया।
नगर के समीप नरसिंहगढ़ रोड़ स्थित श्री राम बाग हनुमान टेकरी बोदलशाह पर चल रहे 101 कुंड आत्मक विशाल श्री राम महायज्ञ का आज पूर्ण आहुति के साथ समापन होगा। गौरतलब है कि 5 मई से 11 मई तक महंत गोपाल दास महाराज अयोध्या धाम रामनारायण दास त्यागी चित्रकूट धाम यज्ञ कर्ता महंत हरिदास त्यागी राम बाग हनुमान टेकरी संरक्षक परशुराम दास महाराज मूडरी धाम आश्रम एवं राम कथा प्रवक्ता लोकेन्द्र दास महाराज के सानिध्य में चल रहे 101 कुण्डात्मक विशाल श्रीराम महायज्ञ का आज पूर्ण आहुति एवं महा प्रसादी वितरण के बाद समापन होगा। यज्ञ में जगह जगह से अनेकों महत्मा, शामिल हुए तो वहीं तमाम राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने यज्ञ में परिक्रमा कर संत महात्माओं से आशीर्वाद लिया यज्ञ 5 मई से प्रारंभ हुआ जो आज 11 मई को समापन होगा। यज्ञ में भव्य रामलीला का मंचन किया गया साथ ही संतों ने श्री राम कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। श्री राम कथा का श्रवण करने बैरसिया नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन सैकड़ों श्रोता भक्त जन यज्ञ स्थल पर आते रहे। यज्ञ में पधारे सभी धर्म प्रेमियों जनता जनार्दन के लिए भोजन शुद्ध शीतल जल की सम्पूर्ण व्यवस्था रही।