आम सभा, कोलकाता : श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (“श्रेई इक्विपमेंट”), श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (“श्रेई”) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी, ने नीदरलैंड्स स्थित डेवलपमेंट फाइनेंस बैंक एफएमओ से 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ॠण मंजूरी प्राप्त कर ली है। यह लोन पूरी तरह से श्रेई इक्विपमेंट की हरित गतिविधियों की रिफाइनेंसिंग के लिए समर्पित होगा। प्राथमिक रूप से सौर या पवन परियोजनाओं के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की फाइनेंसिंग या लीजिंग में इसका उपयोग किया जाएगा।
श्रेई इक्विपमेंटके पास एक दशक पहले से ही पर्यावरणीय एवं सामाजिक प्रबंधन तंत्र है और एफएमओ द्वारा यह कर्ज निवेश कंपनी को जिम्मेदार फाइनेंसिंग की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को बढ़ाएगा।
इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार व्यास, मैनेजिंग डाइरेक्टर, श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड ने कहा, “अक्षय ऊर्जा तकनीकें ऊर्जा के स्वच्छ स्रोत हैं जिनका पर्यावरणीय प्रभाव पारंपरिक ऊर्जा तकनीकों की तुलना में बहुत कम होता है। इसलिए, स्थायी भविष्य के हित के लिए, हमें इस तरह के पर्यावरणी हितैषी उपायों में निवेश करने के लिए पूरी सजगता से प्रयास करने होंगे। यह ट्रांजैक्शन एक स्थायी भविष्य बनाने की दिशा में हमारे समर्पण को दोहराता है।”
मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एण्ड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE) ने 2022 तक 225 गीगवाट तक की अक्षय ऊर्जा क्षमताओं को स्थापित करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है। भारत में इंस्टॉल्ड अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता भी पिछलेकुछसालों में काफी तेज गति से बढ़ी है और इसने वित्त वर्ष 2014 से 18 के बीच 19.78 प्रतिशत की सीएजीआर दर से बढ़ोतरी की। एफएमओ के साथ यह साझेदारी श्रेई इक्विपमेंट को इस उच्च विकास वाले वर्ग में अपनी भागीदारी बढ़ाने और देश के विकास में योगदान करने में मदद करेगी।
श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड के विषय में :
श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (“श्रेई इक्विपमेंट”), श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (“श्रेई”) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। यह निर्माण एवं माइनिंग इक्विपमेंट फाइनेंसिंग में उद्योग अग्रणी है। एसईएफएल माइनिंग और संबंधित उपकरण (“सीएमई”) वित्त क्षेत्र में उद्योग अग्रणी है। श्रेई इक्विपमेंटके पास एकअनुभवी प्रबंधन टीम है जिसे वित्तीय सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय विशेषज्ञता प्राप्त है।