आम सभा ब्यूरो चन्देरी :
चंदेरी से 05 किलोमीटर दूर पर्यटन प्राणपुर में दिगंबर जैन समाज ने रविवार को श्रीजी को विमान मेें विराजित कर नगर भ्रमण कराया। शोभायात्रा में समाज के बैंड ने आकर्षक प्रस्तुति दी। समाजजनों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों के आगे आकर्षक रंगोलियां बनाई गई। लोगों ने श्री जी को श्रीफल भेंट कर आरती उतारी। विमान उत्सव गांव के दिगंबर जैन मंदिर से दोपहर को शुरू हुआ जो गांव के प्रमुख मार्गों ताकबन्दी से होते हुये वापिस मंदिर पहुंचे। जहां श्रीजी को पांडाल में प्रवेश और उनका मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया।
श्री जी की आरती पूजन कर अभिषेक किया। कार्यक्रम में प्राणपुर चन्देरी जैन समाज सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में शामिल समाज जन णमोकार मंत्र का जाप करते हुए भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। विमान उत्सव में प्राणपुर, चंदेरी , मुंगावली, अशोकनगर, ललितपुर आदि जगहों से जैन समाज के लोग शामिल हुए।