आम सभा, भोपाल : अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 संजय साहू, एसडीओपी मिसरोद अनिल त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी शाहपुरा द्वारा टीम गठित की गई । जिसके चलते दिनांक 03.06.20 को विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोलार रोड भोपाल के अपराध क्र 02/20 धारा 366,376(2)(एन), 376डी, 323,506 में फरार व उद्घोषित आरोपी जावेद पिता भूरा खान निवासी पिपलई टपरा जिला रायसेन जो कायमी दिनांक से ही फरार है आज आनंद नगर क्षेत्र में भोपाल में आ रहा है की सूचना पर शाहपुरा पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी तथा आरोपी जावेद पिता भूरा खान को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कोलार रोड को सुपुर्द किया गया ।
उक्त फरार आरोपी जावेद खान की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिण भोपाल द्वारा 5,000 रू. के नगद इनाम की उदघोषणा की गई थी ।
नोटः- फरार आरोपी की गिरफ्तारी में एसएचओ चंन्द्रकांत पटेल, सउनि उपेन्द्र सिंह, महेश सोनी, बृजकिशोर जादौन, आर. रिषी तिवारी, आर. कपिल कौशिक, आर. चंन्द्रपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
नाम आरोपी – जावेद पिता भूरा खान निवासी पिपलई टपरा जिला रायसेन