आम सभा, शहडोल। असहाय हालत में पड़े एक किशोरवय युवक की शहडोल पुलिस ने तत्परता से मदद की है। शहडोल के पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल को सूचना मिली थी कि बुढार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 वर्षीय शिवा कोल पिता तुलाराम कोल निवासी धनपुरी वार्ड नंबर 04 कोल बस्ती इलाज तथा भोजन के अभाव में असहाय हालत में है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बुढार टीआई को तत्काल मदद के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी बुढार ने गंभीर रूप से पीड़ित युवक को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की गई। साथ ही दवा आदि के लिए 3,000 रूपये दिए।