आम सभा, कटनी। वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे के लिए मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में धर्म गुरूओं का सहयोग भी लिया जा रहा है। थाना कोतवाली कटनी में सभी धर्मों के गुरुओं को बुलाकर कोरोना से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया। धर्म गुरुओं ने आश्वस्त किया कि इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराकर कोरोना को हराने में हर संभव सहयोग देंगे।
इसी तरह उमरियापान थाना अंतर्गत तहसील कार्यालय में उमरिया क्षेत्र के विभिन्न धर्म गुरुओं की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें धर्मगुरुओं को देश में फैले कैराना वायरस से संबंधित सुरक्षा एवं बचाव के उपाय बताए गए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें के लिए समझाइश दी गई।