दैनिक आम सभा, भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश की 12वीं हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा दो मार्च से प्रारंभ होगी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा नियमित तथा स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिये परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक परीक्षा होगी।
निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार वार्षिक बोर्ड परीक्षा दो मार्च से दो अप्रैल तक होगी। शनिवार दो मार्च को वोकेशनल विद्यार्थियों के लिये विशिष्ट भाषा हिन्दी का प्रश्नपत्र होगा। बुधवार 6 मार्च को विशिष्ट भाषा संस्कृत तथा गुरूवार 7 मार्च को वोकेशनल छात्रों के लिये विशिष्ट भाषा अंग्रेजी की परीक्षा होगी। शनिवार 9 मार्च को द्वितीय भाषा सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी तथा सिंधी के प्रश्नपत्र होंगे। सोमवार 11 मार्च को विशिष्ट भाषा उर्दू तथा बुधवार 13 मार्च को भारतीय संगीत का प्रश्नपत्र है। गुरूवार 14 मार्च को इतिहास, भौतिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, इलिमेंट आफ साइंस एण्ड मैथमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एवं पेंटिंग तथा गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान की परीक्षा होगी।
इसी प्रकार शुक्रवार 15 मार्च को ड्राइंग एवं डिजाइनिंग, सोमवार 18 मार्च को बॉयलाजी तथा बुधवार 20 मार्च को अर्थशास्त्र एवं वोकशनल कोर्स का प्रथम प्रश्नपत्र होगा। शनिवार 23 मार्च को हायर मैथमेटिक्स की परीक्षा होगी। मंगलवार 26 मार्च को राजनीति शास्त्र, एनीमल हसबेन्ड्री, मिल्क ट्रेड, पोल्ट्री फार्मिंग एवं फिसरीज, एलीमेंट आफ साइंस, भारतीय कला का इतिहास, व्यावसायिक अर्थशास्त्र तथा वोकेशनल कोर्स का दूसरा प्रश्नपत्र होगा।
बुधवार 27 मार्च को बायोटेक्नालाजी की परीक्षा होगी। गुरूवार 28 मार्च को भूगोल, रसायन शास्त्र, क्राप प्रोडक्शन एवं हार्टीकल्चर, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रियाविज्ञान तथा वोकेशनल कोर्स का तीसरा प्रश्नपत्र होगा। शुक्रवार 29 मार्च को नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क तथा शनिवार 30 मार्च को बुककीपिंग एवं एकाउंटेंसी की परीक्षा होगी। सोमवार एक अप्रैल को समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि मानविकी, गृहविज्ञान कला समूह, पर्यावरण शिक्षा एवं ग्रामीण विकास तथा वोकेशनल कोर्स के लिये आधार पाठ्यक्रम की परीक्षा होगी। मंगलवार दो अप्रैल को इन्फार्मेटिक प्रैक्टिसेस के प्रश्नपत्र के साथ परीक्षा का समापन होगा।
वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर भी जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षायें 12 फरवरी से 26 फरवरी के मध्य होंगी। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र में 7 मार्च से 31 मार्च के मध्य होंगी। इनका निर्धारण परीक्षा केन्द्राध्यक्ष द्वारा किया जायेगा। आवश्यक होने पर अवकाश के दिनों में भी प्रायोगिक परीक्षायें आयोजित की जायेंगी।