Sunday , November 9 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / मजदूरों के पलायन पर बोला SC- सरकार बनाए कमेटी, शेल्टर होम में भेजे जाएं काउंसलर

मजदूरों के पलायन पर बोला SC- सरकार बनाए कमेटी, शेल्टर होम में भेजे जाएं काउंसलर

कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉकडाउन है. लॉकडाउन की वजह से देश के कई हिस्सों में मजदूरों ने पलायन किया है. मजदूरों के पलायन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. इस याचिका पर आज फिर सुनवाई शुरू हो गई है. केंद्र की ओर से कोर्ट में रिपोर्ट दायर कर कोरोना और पलायन को रोकने के लिए किए जा रहे इंतजाम के बारे में बताया गया.

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोवडे ने 24 घंटे में एक एक्सपर्ट कमेटी के गठन का आदेश दिया है. इस कमेटी का गठन स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा, जो हर रोज लोगों के सवालों का जवाब देगा. हालांकि, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जा रहा है.

मजदूरों को मिले सभी सुविधा

सीजेआई एसए बोवडे ने कहा कि मजदूरों का पलायन रोका जाना चाहिए. साथ ही आप यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जिन लोगों को आपने पलायन करने से रोका है,उन सभी को भोजन, आश्रय, पोषण और चिकित्सा सहायता के मामले में ध्यान रखा जाए. आप उन लोगों को भी फॉलो करेंगे जिनकी आपने पहचान की है और जिन्हें क्वारनटीन किया गया है.

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पलायन को रोकने और मजदूरों से बातचीत के लिए 24 घंटे के अंदर राजनीतिक और धार्मिक लोगों का एक समूह बनाया जाए, जो शेल्टर होम में जाएं और मजदूरों से बात करें. इसके अलावा शेल्टर होम में प्रशिक्षित काउंसलर भी भेजे जाएं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हमने पहले शुरू की थर्मल स्क्रीनिंग: SG

इससे पहले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमारे देश ने सौभाग्य से प्रीमेक्टिव और निवारक कदम उठाए हैं. नए वायरस के बारे में जानकारी 5 जनवरी 2020 को सामने आई. हमने 17 जनवरी 2020 से तैयारी शुरू कर दी. दूसरे देशों ने जो किया, हमने उससे बहुत आगे कदम बढ़ाया. हमने भारत में किसी भी मामले का पता लगाने से पहले दूसरे देशों से लौटने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

कोर्ट को केंद्र की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में बताते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि अधिकांश अन्य देशों ने बाद में थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की. हमारे देश में अन्य देशों की तुलना में कोरोना वायरस कम फैला है. हवाई अड्डों पर 15.5 लाख लोगों की जांच की गई. समुद्री बंदरगाहों पर 12 लाख की जांच की गई. जिसमें भी सिम्टम्स मिले उसे 14 दिन क्वारनटीन किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)