नई दिल्ली
आज के समय में हर किसी की फोन पर निर्भरता इतनी बढ़ गई है कि बिना फोन के कुछ घंटे भी बिताना नामुमकिन सा लगता है. यही कारण है कि फोन का चार्ज खत्म होने के हर कोई जल्द से जल्द फोन चार्ज करने की कोशिश में जुट जाता है. कई बार होता है कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, ट्रेन या होटल में फोन चार्ज करने की जरूरत पड़ जाती है. लेकिन, ऐसा भी हो सकता है कि फोन चार्ज करने के कुछ मिनटों के बाद ही आपके फोन का सारा डेटा हैक कर लिया जाए.
इसी तरह के संकट से बचने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI ) ने लोगों को एक ट्वीट में सावधान किया है. बैंक ने कहा कि किसी भी पब्लिक प्लेस के चार्जिंग स्टेशन में फोन चार्ज से करने से पहले दो बार सोचें. ऐसा भी हो सकता है कि आपके फोन का डेटा चंद ही मिनटों में हैक किया जा सकता है.
एसबीआई में ट्वीट में लिखा, ‘कहीं भी चार्जिंग स्टेशन में अपना फोन चार्ज में लगाने से पहले दो बार सोचें. ऐसा भी हो सकता है मालवेयर की वजह से आपके फोन डेटा का खतरा बढ़ सकता है. आप हैकर्स को अपने पासवर्ड और डेटा एक्सपोर्ट करने को मौका दे सकते हैं.’ बैंक ने ग्राहकों को सलाह दिया है कि वो अपने फोन को किसी भी चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज न करें.
क्या है जूस हैकिंग
यह एक तरह का साइबर अटैक है जो फोन के चार्जिंग पोर्ट की मदद से काम करता है. बता दें कि आमतौर पर लगभग सभी फोन में चार्जिंग पोर्ट भी डेटा कनेक्शन और यूएसबी के तौर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसी की मदद से हैकर्स आपके फोन में मालवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं या आपके फोन से डेटा कॉपी कर सकते हैं.