आम सभा, भोपाल : नगर निगम भोपाल के सहायक फॉयर ऑफीसर साजिद खान को लायन्स क्लब इन्टरनेशनल भोपाल साउथ डिस्टरिक द्वारा ‘‘शान ए भोपाल’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान लायन्स क्लब के डिस्टरिक गवर्नर डॉ. आर.के.चौरसिया ने अध्यक्ष मुनव्वर अली खान, सचिव एन.प्रसाद, आयोजन समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष रवि सेठी की उपस्थिति में प्रदान किया।
लायन्स क्लब इन्टरनेशनल भोपाल साउथ के चूना भट्टी कोलार रोड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में साजिद खान को अग्निशमन के प्रति जागरूकता हेतु निरंतर प्रयासों के साथ ही मानवता, भाईचारा, देश प्रेम, आपसी सौहाद्र एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने पर ‘‘शान ए भोपाल’’ अवार्ड से सम्मानित किया है। श्री साजिद खान को ‘‘शान ए भोपाल’’ प्राप्त होने पर श्री खान के सहकर्मियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकगण, लायन्स क्लब के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।