आम सभा, भोपाल : साहू समाज मां कर्मा देवी मार्ग घोड़ा निक्कास इकाई की सलाहकार मंडल एवं कार्यकारिणी के चुनाव मां कर्मा देवी जयंती के बाद कराए जाएंगें उक्त जानकारी देते हुए साहू समाज के अध्यक्ष अनिल साहू अकेला ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार विगत वर्ष तिथि घोषित करने के बाद भी चुनाव संपन्न नहीं हो सके इस वर्ष मां कर्मा देवी जयंती के बाद चुनाव संपन्न कराए जाएंगे उक्त निर्णय समाज की सलाहकार मंडल एवं कार्यकारिणी की संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया.
जिसमें अध्यक्ष अनिल साहू अकेला, संयोजक दीनदयाल साहू झूमर वाला, महामंत्री विनोद साहू, राजेश साहू, ओम प्रकाश साहू, विजय साहू, बृज लाल साहू, दीपेश साहू, जगदीश साहू, महेश साहू, मदन लाल साहू, रमेश साहू, सुदामा प्रसाद साहू, जगदीश साहू, जायेका सुनील साहू, हिम्मत साहू, जगदीश साहू, जे.पी. राधेश्याम साहू, डॉ मुकेश साहू सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक मे निर्णय लिया गया कि समाज द्वारा प्रकाशित की जाने वाली दिग्दर्शिका का विमोचन भी कराया जाएगा तथा नवीन भवन में सहयोग दिए जाने वाले दानदाताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।