आम सभा, धर्मेंद्र साहू, भोपाल। दामिनी की आवाज सामाजिक संस्था विगत वर्षों से बालिकाओं की रक्षा एवं सुरक्षा एवं उनके उत्थान एवं उनके मानसिक विकास के लिए कार्यरत है दामिनी की आवाज द्वारा चलाया गया”सार्थक दिवाली अभियान” आज शनिवार को शासकीय हाई स्कूल बरखेड़ा पठानी भोपाल में संपन्न हुआ सर्व प्रथम मां सरस्वती का पूजन किया गया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका ज्योति साहू द्वारा करते हुए प्राचार्य अरुण विश्वकर्मा द्वारा दामिनी की आवाज संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अनीता आर्य एवं उपस्थित सभी कोर कमेटी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए स्वागत उद्बोधन किया दामिनी की आवाज सामाजिक संस्था द्वारा करीब 100 बच्चियों को दीपदान किया गया और मिठाई का वितरण किया गया.
दीपदान का उद्देश्य हर घर में उजाला हर घर में रोशनी इसके तत्वधान मैं श्रीमती सोनम सेन मार्शल आर्ट शिक्षक द्वारा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत छात्राओं को आत्मा रक्षा एवं सुरक्षा का प्रशिक्षण भी दीया गया कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया वरिष्ठ समाज सेविका सविता मालवीय दीदी ने दामिनी की आवाज की संस्थापक अनीता आर्य और उनकी कोर कमेटी जिसमें सभी सदस्य रिंकू ओझा, जया जरखरया, प्रियंका चौधरी, सुजाता चौहान, रागिनी जी सभी शामिल थे.