Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / खेल / रोहित शर्मा सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले भारतीय बने

रोहित शर्मा सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले भारतीय बने

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे मैचों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे कर लिए हैं। लंदन में जारी विश्व कप मुकाबले में आस्ट्रेलिया का सामना कर रहे रोहित ने 37 पारियों में इस टीम के खिलाफ दो हजार रनों का आंकड़ा पार किया है। रोहित ऑस्ट्रेलिया या किसी भी टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं।

उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 40 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 2000 वनडे रन पूरे किए थे। रोहित ने अब तक कुल 23 शतक लगाए हैं और इनमें से सात आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगे हैं। इस टीम के खिलाफ उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च योग 209 रन रहा है।

इसके अलावा रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच में 18 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 12 मैचों में 556 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 12 मैचों में 352 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 मैचों में 702 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 15 मैचों में 580 रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 मैचों में 766 रन, श्रीलंका के खिलाफ 45 मैचों में 1562 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 मैचों में 1219 रन और जिम्बाब्वे के खिलाफ सात मैचों में 242 रन बनाए हैं।

अपने करियर में रोहित अब तक 23 शतक और 41 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग 264 रन रहा है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे। रोहित दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे मैचों में तीन दोहरे शतक लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)