आम सभा, भोपाल ।
लाहरपुर बागमुगालिया 70 क्वार्टर वार्ड 55 जोन 13 के रहवासियों ने 2 गलियों में सड़क न बनने रात में लाइट ना जलने और कचरे की गाड़ी कभी नहीं आने की समस्या को लेकर आज प्रदर्शन किया परेशान निवासियों ने कहा कि जल्दी समस्या का निराकरण नहीं किया तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.