आम सभा/विशाल सोनी, चंदेरी ।
सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित लोकरंग के कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां।
सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक उत्सव लोकरंग 20 20 का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव ,विशिष्ट अतिथि सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान भोपाल संगठन मंत्री हितानंद शर्मा एवं अध्यक्षता सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के अध्यक्ष शिरोमणि दुबे मंचासीन रहे। नवीन परिसर निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं एटीएल का उद्घाटन के पी यादव एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ इस अवसर पर डॉक्टर के पी यादव ने कहा की पढ़ाई के साथ संस्कार जरूरी है यह कार्य सरस्वती शिशु मंदिर भली-भांति कर रहा है इस बाबत अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि पहले छात्र मिट्टी के खिलौने बनाकर वैज्ञानिक दृष्टि देखते थे लेकिन आज मोबाइल ने बच्चों के बचपन की वैज्ञानिकता की दृष्टि को धूमिल किया है यह एक समस्या है जिससे बच्चों को मोबाइल से दूर रहने के लिए सचेत करें ,अध्यक्षीय प्रबंधन पर शिरोमणि दुबे ने कहा सी ए ए की स्पष्टता व सकारात्मकता के लिए जागरूक रहना होगा क्योंकि यह देश हित में है शिशु मंदिर के संस्कारों से भैया बहनों को श्रेष्ठ नागरिक बनाने का संकल्प दोहराया विद्यालय के अध्यक्ष अरुण सोमानी ने कहा कि पिछले वर्ष जो वादा इंग्लिश कक्षाओं के लिए किया गया था उसे पूरा कर दिया गया है और अगली वर्ष भवन का उद्घाटन भी सांसद के कर कमलों द्वारा ही होगा
कार्यक्रम की मुख्य झांकियों में शिव भोग ,चंदेरी का जोहार ,मॉडर्न अकबर ,कत्थक नृत्य ,पर्यावरण संरक्षण सहित रंगारंग प्रस्तुतियां नन्हे-मुन्ने बाल- बालिकाओं ने प्रस्तुत किए जिसे लोगों ने खूब सराहा इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जगदीश शर्मा ने सभी अतिथियों का मंच से परिचय कराया मंच संचालन आशीष जैन ,श्रीमती भावना मिश्रा ने किया, संगीत और लोकरंग पटकथा दिनेश गंगेले ने तैयार की ,कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्थापक आशीष जैन ,आलोक तिवारी, राघवेंद्र सिंह सेंगर ,अमोलकचंद जैन ,श्री कृष्ण सोमानी विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ सहित गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।