आम सभा, भोपाल : गोविन्दपुरा स्थित हेमा विद्यालय में देष का 71वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि, हेमा षिक्षा समिति के सचिव ए शषि कुमार द्वारा ध्वजारोहन व परेड की सलामी के साथ हुआ, इस अवसर पर हेमा षिक्षा समिति के उपाध्यक्ष श्री किषोर पिल्लई तथा समिति के अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे।
बच्चों ने देषभक्ति के रंग में रंगी हुई कविता, गीत व नृत्य की मनमोहक व रंगारंग प्रस्तुति दी। सातवीं की छात्रा पलक के ओजस्वी भाषण ने सभी उपस्थित जनों के मन में उत्साह व जोष की लहर पैदा कर दी। मार्च पास्ट में बच्चों ने देषभक्ति धुन पर कदम-ताल मिलाते हुए अद्भुत प्रदर्षन किया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री पियाली सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में गणतंत्र दिवस की महत्ता बताई। इसी क्रम में सचिव श्री ए शषि कुमार ने अपने उद्भोदन में स्वतंत्रता के अमर शहीदों को भाव भीनी आदरांजलि दी और संविधान को परिभाषित किया। इस अवसर पर विद्यालय के होनहार व मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।