Wednesday , January 15 2025
ताज़ा खबर
होम / व्यापार / PPF अकाउंट पर नौकरीपेशा लोगों को राहत या झटका, चेक करें सितंबर तक की ब्याज दर

PPF अकाउंट पर नौकरीपेशा लोगों को राहत या झटका, चेक करें सितंबर तक की ब्याज दर

PPF स्कीम के लिए ब्याज दरों का ऐलान हो चुका है, लेकिन इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस योजना में आप आईटी सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की अधिकतम कटौती सीमा का लाभ उठा सकते हैं। यहां जानिए कि PPF स्कीम और उसके ब्याज दरों के बारे में।

क्या है स्कीम ?

PPF अकाउंट में आप 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं और इसमें निवेश रिस्क फ्री होता है। PPF अकाउंट का लॉक-इन पीरियड 15 वर्ष होता है। इस अकाउंट में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है। PPF अकाउंट एचयूएफ, ट्रस्ट या एनआरआई के नाम पर नहीं खोला जा सकता। PPF रिटर्न को अधिकतम करने के लिए आपको मासिक योगदान महीने की 5 तारीख के पहले जमा करना चाहिए। आपका PPF रिटर्न वित्तीय वर्ष के अंत में आपके खाते में जमा किया जाएगा।

7.1 प्रतिशत है ब्याज दर

जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए पीपीएफ की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत बनी रहेगी। यह लंबे समय से स्थिर है। इसके अलावा अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों को यथावत रखा गया है। अन्य योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, जबकि तीन साल की सावधि जमा पर दर 7.1 प्रतिशत रहेगी। डाकघर बचत जमा योजना की ब्याज दर 4 प्रतिशत पर बनी रहेंगी।

किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी तथा यह निवेश 115 महीनों में परिपक्व होगा। जुलाई-सितंबर 2024 की अवधि के लिए राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) पर ब्याज दर 7.7 प्रतिशत रहेगी। सितंबर तिमाही में भी डाकघर मासिक आय योजना के निवेशकों को पहले की तरह 7.4 प्रतिशत ब्याज देगी।