Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / 232 दिन बाद रिहा हुए तो देश में हो गया 21 दिन का लॉकडाउन, उमर अब्दुल्ला का ‘सैड ट्वीट’

232 दिन बाद रिहा हुए तो देश में हो गया 21 दिन का लॉकडाउन, उमर अब्दुल्ला का ‘सैड ट्वीट’

श्रीनगर

सोशल मीडिया पर अपने मजेदार ट्वीट्स के कारण चर्चा में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को एक और ट्वीट करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है। एक दिन पहले ही 232 दिनों की हिरासत से रिहा हुए उमर ने कहा है कि वो जैसे ही रिहा हुए, पीएम ने देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया। उमर ने मजाकिया लहजे में अपनी एक फोटो ट्वीट करते हुए कहा है कि इस वक्त के गंभीर और डरावने माहौल में थोड़ा से मजाक से कोई हानि नही है।
इससे पहले उमर अब्दुल्ला 232 दिन की हिरासत के बाद मंगलवार दोपहर श्रीनगर के हरि निवास से रिहा हुए थे। 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के अंत के बाद हिरासत में लिए गए उमर पर 5 फरवरी 2020 को पीएसए लगाया गया था। इस कार्रवाई के बाद उमर की हिरासत की मियाद बढ़ गई थी और उमर इस अवधि मे सोशल मीडिया से भी दूर थे।

देश लॉकडाउन, पर वे आपके लिए डटे हैं… ये हैं कोरोना जंग के हीरो

पिता से मिले थे उमर

मंगलवार को रिहा किए जाने के बाद उमर अब्दुल्ला ने अपनी गाड़ी में सवार होने के बाद अपनी एक सेल्फी ट्विटर पर पोस्ट की थी। रिहाई के बाद उमर अपने पिता और नैशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से भी मिले थे।

पीएम मोदी ने किया लॉकडाउन का ऐलान

उमर ने इसकी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा था कि ये भोजन उनके लिए सबसे खास है। इस पूरे घटनाक्रम के कुछ घंटों बाद ही पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। पीएम के इसी ऐलान पर उमर ने अपना रिएक्शन ट्विटर पर शेयर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)