आम सभा, भोपाल : प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण भोपाल ने बताया है कि शासकीय आईटीआई में संचालित पाठ्यक्रमों की रिक्ते सीटों पर भर्ती हेतु नवीन रजिस्ट्रेगशन एवं पूर्व में पंजीकृत आवेदकों हेतु पुनः च्वॉईस फिलिंग करने के लिये 19 अक्टूबर 2021 तक पोर्टल ओपन किया जा गत है।
आईटीआई में प्रवेश लेने के ईच्छुक ऐसे आवेदक जिनकी आयु 01 अगस्त-2021 को 14 वर्ष से कम ना हो तथा 10 वीं कक्षा उत्तीेर्ण हों वे एम.पी. ऑनलाईन/कियोस्क सेंटर से iti.mponline.gov.in के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉईस फिलिंग कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिये जिले की किसी भी नजदीकी शासकीय आईटीआई में सम्पर्क कर सकते हैं अथवा कैशल विकास संचालनालय की वेबसाइट www.mpskills.gov.in,awww.dsd.mp.gov.in तथा iti.mponline.gov.in पर विजिट कर देख सकते हैं।