आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी : एक और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते जहां लगभग 50 दिनों से लॉकडाउन है लोग अपने-अपने घरों में है जिसके चलते वह लोग जो अपना पेट भरने के लिए मेहनत मजदूरी करते थे.
जो इस वैश्विक महामारी के चलते अपना जीवन- यापम करने में असमर्थ हो रहे हैईस संकट की घडी मे आज चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान और उनके पुत्र विजय प्रताप सिंह (मनु राजा) के द्वारा आज अपने निज निवास पर जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की.