आम सभा, रानीपुर : लॉक डाउन में गरीबों तथा जरूरतमंदों को भोजन आदि के वितरण के लिए पुलिस के साथ साथ तमाम समाजसेवी संस्थाओं भी लगातार सक्रिय है इसी क्रम में हेल्पिंग हैंड्स भी अपनी पुरजोर ताकत के साथ जरूरतमंद लोगों को खाना पहुचा रही है।कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए गरीबों असहाय एवं रोज कमाने खाने वाले लोगों को खाने पीने का सामान भोजन की व्यवस्था कर रही है।
इस क्रम में जिन एरिया को चिन्हित किया गया है वो रोशनाबाद, सिडकुल, ब्रह्मपुरी है।संस्था से अमित जांगिड़ ने बताया कि उनकी टीम की कोशिश है कि उनकी टीम इस मुश्किल घड़ी में अधिक से अधिक लोगो तक खाना पहुचा सके। इस कार्य मे पंकज त्यागी, इंदरपाल जी, श्याम सुंदर जी, अभिनव, पियूष धीमान, अजय धीमान, संजय धीमान, जितेंद्र, विनीत सैनी, पंकज जेनर आदि का सहयोग रहा।