चंडीगढ़
पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल ने सवाल पूछने पर एक युवक को तमाचा जड़ दिया। मामला पंजाब के संगरूर के गांव बुशहरा का है जहां राजिंदर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंची थीं। युवक ने सिर्फ इतना ही पूछा कि वह 25 साल विधायक रहीं लेकिन क्षेत्र के लिए क्या किया, इस पर तमतमाई राजिंदर कौर ने उसे थप्पड़ मार दिया।
राजिंदर कौर रविवार को संगरूर के गांव में कांग्रेस के केवल ढिल्लों के लिए जनसभा संबोधित कर रही थी। इसी दौरान एक युवक ने उनसे सवाल किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उसे रोका लेकिन वह फिर सवाल पूछने लगा। इतने में भट्टल मंच से नीचे उतर आईं और युवक को थप्पड़ मार दिया। इससे वहां माहौल गर्म हो गया।
लोगों ने विरोध किया, गाड़ी से रवाना हो गईं भट्टल
जब लोग भट्टल के खिलाफ नारेबाजी करने लोगों तो वह वहां से गाड़ी में बैठकर निकल गईं। युवक ने सवाल किया था कि वह 25 वर्ष तक लेहरा से विधायक रहीं लेकिन उन्होंने यहां के लिए क्या किया? युवक का नाम कुलदीप सिंह बताया जा रहा है। बता दें कि राजिंदर कौर भट्टल ने लेहरा से 1992 में चुनाव जीता था। उसके बाद वह 5 बार वहां से जीत चुकी हैं।