आम सभा, राजगढ़। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों से स्थिति अति चिंताजनक हो गई है इस स्थिति से निपटने हेतु एवं जिले के लोगों को जागरूक करने की दिशा में जिला पुलिस राजगढ़ द्वारा नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार इस पहल की शुरुआत माचलपुर थाने से की गई है। माचलपुर थाने के थाना प्रभारी राम सिंह रघुवंशी एवं थाना स्टाफ सहित प्रशासनिक कर्मचारियों एक अनूठी पहल करते हुए ”सड़क पर उतरा कोरोना” नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
जिसके लिए कोरोना एवं यमराज के पात्रों का सहारा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना छापीहेड़ा प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्वारा गाने की धुन में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शब्दों को प्रयोग कर लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को संक्रमण से बचने हेतु सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने साथ ही समय-समय पर हाथ एवं मुह को अच्छी तरीके से धोने एवं सार्वजनिक स्थानों पर ना जाने जैसी बातों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिला पुलिस के अनोखे प्रयास लोगों को जागरूक करने में सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं और लोग अन्य लोगों को भी संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक कर रहे हैं।