राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (RBSE 10th Result 2019) जारी कर देगा. शाम 4 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. 10वीं के स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट (RBSE Result 2019 10th) चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर सबमिट करना होगा. बता दें कि इस बार 10वीं में 11 लाख 22 हजार 651 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए आसान तरीकों से अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे.
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसा था?
राजस्थान बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 22 मई को जारी किया था. 12वीं आर्ट्स में 88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इनमें लड़कों का प्रतिशत 85.41 और लड़कियों का प्रतिशत 90.8 फीसदी रहा. वहीं 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 15 मई को जारी कर दिया था. साइंस में 92.88 फीसदी स्टूडेंट्स और कॉमर्स में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. दोनों कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम मिलकार 87.78% स्टूडेंट्स पास हुए.