नई दिल्ली :
भारतीय रेलवे ने पिछले कुछ सालों में यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई पहल की हैं. अब रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत को देखते हुए एक और नियम बनाया है. आप भी जब ट्रेन में सफर के दौरान कोई सामान खरीदते हैं तो वेंडर उसका बिल नहीं देता. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. रेलवे की तरफ से बनाए गए नए नियम के अनुसार ट्रेन या स्टेशन परिसर में सामान बेचने वाले वेंडर को आपको बिल देना जरूरी है. यदि वेंडर आपको बिल नहीं देता तो वह सामान पूरी तरह फ्री होगा.
नया नियम 18 जुलाई से लागू किया गया
रेलवे ने स्टेशनों और ट्रेनों में ‘नो बिल, नो पेमेंट’ की नीति को गुरुवार (18 जुलाई) से लागू कर दिया है. नए नियम के मुताबिक यदि आपको वेंडर बिल नहीं देता तो आपको इसके लिए भुगतान करने की जरूरत नहीं है. रेल मंत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि रेलवे ने No Bill, No Payment का नियम लागू करते हुए वेंडर द्वारा ग्राहकों को बिल देना जरूरी कर दिया है. यदि वेंडर बिल देने से इनकार करता है तो आपको उसे पैसे देने की जरूरत नहीं है.