मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की नवगठित सरकारों की ओर से लिए गए किसानों की कर्ज माफी के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी और विपक्ष के दूसरे दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दबाव डालकर पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ करवाएंगे, हम उनसे लड़ेंगे, एक इंच पीछे नहीं हटेंगे और उनको रातभर सोने नहीं देंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ नहीं करती है तो केंद्र में सरकार बनने के बाद कांग्रेस गारंटी के साथ यह करके दिखाएगी. संसद भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मैंने अपने भाषणों में कहा था कि मुख्य लड़ाई यह है कि एक तरफ गरीब जनता, छोटे दुकानदार हैं और दूसरी तरफ 15-20 उद्योगपति हैं.
राहुल ने कहा कि मोदी जी ने साढ़े चार साल में आम लोगों का पैसा लेकर 15-20 उद्योगपतियों की जेब में डाला है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत को युवाओं, मजदूरों और छोटे दुकानदारों की जीत करार देते हुए कहा कि सभी पार्टियां मिलकर नरेंद्र मोदी से किसानों का कर्ज माफ करवाकर मानेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने सीधे किसानों से मुखातिब होते हुए कहा कि किसानों सुन लो कि यह देश आपका है सिर्फ 15-20 उद्योगपतियों का नहीं है. हमने दो राज्यों में छह घंटे के अंदर कर्ज माफ किया और तीसरी जगह होने जा रहा है. हम नरेंद्र मोदी जी पर भी दबाव डालकर करवाएंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी जी दो हिंदुस्तान बनाते हैं. एक तरफ 15-20 उद्योगपति हैं और दूसरी तरफ किसान, मजदूर और छोटे किसान हैं. मोदी जी अब तक किसानों का एक रुपये का भी कर्ज माफ नहीं किया. उन्होंने 15 लोगों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये माफ किया. राफेल लड़ाकू विमान सौदा मामले में जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की मांग दोहराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस मांग को पूरा करने से भाग रही है.
सुप्रीम कोर्ट में राफेल मामले में सरकार के हलफनामे में व्याकरण संबंधी गलतियों पर राहुल गांधी ने कहा कि अब टाइपिंग की बहुत गलती निकलेंगी, यह तो सिर्फ शुरुआत है.