पणजी
राफेल डील के मुद्दे को कांग्रेस लगातार हवा दे रही है। संसद के शीतकालीन सत्र में भी केंद्र की सत्ता पर आसीन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस में जमकर बहस हुई। अब कांग्रेस की गोवा इकाई ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर गोवा के मुख्यमंत्री और राफेल डील के वक्त रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
गोवा प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने राष्ट्रपति को खत लिखकर कहा है, ‘जो लोग चाहते हैं कि राफेल डील की जानकारी में जनता के बीच न आने पाए और इस डील का भ्रष्टाचार साबित न होने पाए, वे मनोहर पर्रिकर से डील की फाइलें छीनना चाहेंगे और उनकी जान को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।’
हाल ही में कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप जारी करके मनोहर पर्रिकर पर आरोप लगाए थे। उस ऑडियो क्लिप के आधार पर कांग्रेस ने दावा किया कि मनोहर पर्रिकर ने गोवा सरकार में मंत्री विश्वजीत राणे से कहा, ‘डील से जुड़ी जानकारी मेरे बेडरूम में है।’ हालांकि, इस ऑडियो क्लिप को पर्रिकर और विश्वजीत राणे दोनों ने खारिज कर दिया था।