मुंबई :
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में अपने पिता व पार्टी प्रमुख शरद पवार को पांचवीं पंक्ति में बैठने के लिए जगह दिए जाने पर नाराजगी जताई है। बारामती से सांसद ने इस क्रम में मथुरा से बीजेपी सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी का भी जिक्र किया और कहा कि वरिष्ठ नेता के मुकाबले बीजेपी ने उन्हें तरजीह दी।
यहां उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति भवन में गुरुवार को आयोजित पीएम मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पांचवीं पंक्ति में बैठने की व्यवस्था की गई थी। बताया जाता है कि इससे वे नाराज हो गए और शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लिए बगैर ही दिल्ली से मुंबई लौट गए। अब उनकी बेटी ने इसे लेकर बीजेपी की आलोचना की है और कहा कि उसे अनुभवी नेताओं की कद्र नहीं है।
सुप्रिया सुले ने कहा, ‘हेमा मालिनी को अगली पंक्ति में जगह दी गई, लेकिन राजनीति में 50 साल से भी अधिक का समय देने वाले शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता को पीछे की सीट दी गई।’ इससे पहले एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने भी इस पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा था कि केंद्र में मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके शरद पवार जैसे राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेता के लिए उचित इंतजाम नहीं किए गए थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पवार के दफ्तर को जब शपथ-ग्रहण समारोह के लिए न्यौता मिला था, तभी उनकी सीट को लेकर तस्दीक की गई थी। यह जानने पर कि उन्हें पांचवीं पंक्ति में सीट आवंटित की गई है, नाखुशी जताई गई थी, जिस पर सीट नंबर तो बदल दिया गया, पर पंक्ति वही रही। शरद पवार इसी से नाराज होकर शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लिए बगैर ही लौट गए।